आईपीएस का डेढ़ साल पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल हो रहे वीडियो मैं जांच के बाद आईपीएस अधिकारी को मिली थी क्लीनचिट
✍️नीरज त्यागी
आईपीएस अधिकारी की जो वीडियो हो रहा है वह वीडियो पुराना है ,जब वह ASP चैतगंज वाराणसी थे,
“क्या था मामला”
वीडियो में सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह लगभग डेढ़ साल पुराना एक केस से जुड़ा हुआ वीडियो है जिसमें आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था।
तब आईपीएस अधिकारी द्वारा उसे ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई ।
“आईपीएस अधिकारी को मिली थी क्लीन चिट”
वीडियो की जांच के दौरान उनका ट्रांसफर asp इंटेलिजेंस में हुआ था।
जांच में अनिरूद्ध सिंह को क्लीन चिट मिली। फिर उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर हुई और बाद में एसपी देहात मेरठ हुई। अब इस पुराने वीडियो को किसी ने डेढ़ साल बाद वायरल किया है। अब इस पुराने वीडियो को किसी ने डेढ़ साल बाद वायरल किया है। आईपीएस अधिकारी की छवि खराब करने का असफल प्रयास किया है ।