झाडू घर की गंदगी साफ करने के काम तो आती ही है इसके साथ ही ये घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा को भी घर से दूर करती है।

शास्त्रों में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है, अतः किसी भी प्रकार से इसका अनादर नहीं होना चाहिए, झाड़ू से जुड़ी कुछ खास बातें हैं जिनको ध्यान में रखना आवश्यक होता है—

घर में यदि झाड़ू सबके सामने रखी जाती है तो कई बार अन्य लोगों के पैर उस पर लगते हैं जो कि अशुभ है,इसी वजह से झाड़ू को किसी स्थान पर छिपाकर रखना चाहिए।

झाड़ू को दरवाजे के पीछे रखना काफी शुभ माना गया है।

झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए,यह अपशकुन माना गया है।

गृह प्रवेश के समय नई झाड़ू लेकर ही घर के अंदर जाना चाहिए,यह शुभ शकुन माना जाता है,इससे नए घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी।

कोई भी सदस्य किसी खास कार्य के लिए घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने पर उस व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ सकता है।

झाड़ू को घर में बड़ा ही विशेष रुप से महत्व दिया जाता है। यह घर की गंदगी को दूर करनें में ही काम में नहीं ली जाती बल्कि हिंदू धर्म के अनुसार झाडू को देवी लक्ष्मी का रुप माना जाता है।
घर के कचरे को यह दूर करती है, और कचरा दरिद्रता का प्रतीक होती है।

इसलिए इसे दरिद्रता को दूर करनें के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, इससे जुड़े शुभ अशुभ व्यक्ति के जीवन में कई तरह से प्रभाव देते है।

वास्तुशास्त्र में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि यह घर की परेशानियों को दूर करनें में मददगार होती है।

झाड़ू से ऐसे ही जुड़ी कुछ मान्यताएं हैं, जिनका सीधा संबध हमारे जीवन से होता है–

झाड़ू को हमारे ग्रंथो में लक्ष्मी का रुप माना जाता है कहा जाता है यदि झाडू पर पैर लग जाता है तो वहां धन की हानि होती है।

हमेशा घर में झाड़ू को लोगों की नजरों से दूर रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार जिस तरह धन को घर में छुपाकर रखा जाता है ठीक उसी तरह झाडू को भी छुपाकर रखना चाहिए।

झाड़ू को इधर- उधर रखनें से धन के आगमन में रुकावट आती है, आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ता है।

सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करनें से लक्ष्मी नाराज होती है। घर में धन की हानि भी होती है।

इसे कभी भी खड़ा करके ना रखें,ऐसा रखना अपशकुन का प्रतीक माना जाता है। इसलिए हमेशा इसे लेटाकर रखे।

अगर आप नई झाड़ू का उपयोग कर रहे तो इसके लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है।

झाड़ू को पश्चिम दिशा के किसी कमरे में रखना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।

टूटी – फूटी झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *