आगरा/ शमसाबाद। बुधवार रात प्रसाद का लड्डू खाने से ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रसाद खाने के आधे घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। बेहोश के बाद लोग जमीन पर गिरने लगे। जब अन्य मजदूरों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी लोगों को एंबुलेंस के द्वारा शमसाबाद कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
बिहार के रहने वाले हैं मजदूर
घटना बुधवार देर रात की हैं। शमसाबाद के राजाखेड़ा रोड गुबरारी गांव स्थित ईट भट्टे पर बिहार के नवादा जिले से तकरीबन 50 से अधिक लोग मजदूरी का कार्य करते हैं। बुधवार शाम को सभी लोग मजदूरी से फ्री होकर अपनी झोपड़ियों में बैठे थे। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों के स्वजनों के अनुसार एक अनजान शख्स प्रसाद के तौर पर लड्डू देने आया। उन लड्डुओं को सभी बुजुर्गों और बच्चों में बांट दिया गया। उसके बाद शख्स वहां से चला गया। आधे घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस में पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। फूड प्वाइजनिंग क शिकार हुए लोगों में तकरीबन छह बुजुर्ग, चार महिलाएं और एक दर्जन से अधिक बच्चे शामिल हैां।
ये लोग हुए हैं बीमार
बीमार लोगों के नाम क्रमशः सत्येंद्र, खुशबू, गणेश, बिरजू, बच्चू, सौदागर, अमित स्वानी, मुस्कान, रति, रामजतन, सौनू, रामजन, अमृत, भोलू, पल्लवी, रानी समेत दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। हॉस्पिटल में महिला ने बताया लड्डू बांटने के लिए एक युवक आया था। हम उसे नहीं जानते। सभी ने लड्डू खा लिए, आधा घंटे के बाद सभी अचानक से गिरने लगे और तबियत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ईट भट्टे पर लेबर के अचानक बीमार होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, एंबुलेंस बुलाकर शमसाबाद कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किस शख्स ने प्रसाद के तौर पर मजदूरों को लड्डू दिए थे, इसके बारे में भी जांच की जा रही है। रात 11 बजे सीएमओ, एसडीएम और सीओ भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
" "" "" "" "" "