अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ में दुनिया भर के जाट जुटेंगे,
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक एवं सुभाष चौधरी से मुलाकात कर आयोजको ने दिया निमंत्रण,

मुज़फ़्फ़रनगर– शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मीटिंग में पहुँच अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कलवानिया ने राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के आवास पर पहुँच सभी समाज बंधुओं को 01 अक्टूबर 2023 को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के मांगल्य कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ के अधिवेशन का निमंत्रण दिया व तैयारियाँ पर चर्चा की।

मेरठ में पुरी दुनिया भर की जाट सरदारी बड़ी तादाद में एक अक्टूबर को जुटेगी। इस बार उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन की मेज़बानी करेगा और इस अधिवेशन में देश दुनिया भर में जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

अंतराष्ट्रीय जाट संसद पिछले लम्बे समय से कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोज़गार सृजन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है।

मेरठ अधिवेशन का निमंत्रण 150 देशों में दिया जा चुका है, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल में निवास कर रहे समाज जाट बंधुओं के साथ साथ देश व दुनिया भर से जाट समाज के लोग इस ऐतिहासिक अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे।

निम्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में होगी चर्चा :-

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का अधिवेशन ग़ैरराजनीतिक हैं, इस अधिवेशन के मंच पर जाट समाज की बात होगी राजनीतिक बात ना पहले हुई ना मेरठ में होगी और ना भविष्य में होगी, जाट समाज का सभी पार्टियों में नेतृत्व कर रहे सभी जाट भाईयों को आमंत्रित किया जा चुका है, अमेरिका इंग्लैंड आस्ट्रेलिया जर्मनी फ़्रांस अफ़्रीका सहित तमाम दुनिया भर के देशों से जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे, इस अधिवेशन में सामाजिक भाईचारे पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को याद किया जाएगा, जाट युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसर पैदा करने पर चर्चा होगी, जाट समाज के सामाजिक व राजनीतिक नेतृत्व को फिर से कैसे मज़बूत किया जाए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा, नशा मुक्त जाट समाज पर चर्चा, केंद्र में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा होगी, जाट महापुरुषों को भारत रत्न की माँग रखी जाएगी, ग्लोबल जाट मीडिया सेंटर पर चर्चा होगी, सभी राजनीतिक दलों के लोग खुलकर जाट समाज के मंचों पर आकर समाज की बात करें पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को डिजिटल करने पर चर्चा होगी।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ अधिवेशन की तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, विदेशों से आए मेहमान काफ़ी संख्या में भारत पहुँच गए हैं कुछ पहुँचने वाले हैं सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियाँ लगा दी गई है विभिन्न प्रदेशों के समाज बंधुओं भी पहुँच रहे हैं विश्व भर के जाट समाज में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला रहाँ हैं।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक परमेश्वर कलवानिया ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ अंतिम दौर में है सुभारती यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है पुरी दुनिया के जाटों के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए पलक पाँवड़े बिछाकर इंतज़ार कर रही है, जाट सरदारी में बहुत उत्साह है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की मेज़बानी का मौक़ा मिला है पहली बार उत्तर प्रदेश में जाट संसद लगेगी पुरी दुनिया विश्व जाट एकता की आवाज़ बुलंद उत्तर प्रदेश की भूमि से करेंगी, हमने मेरठ को दुल्हन की तरह सजा दिया है यह क्रांतिकारी की भूमि पर नया आग़ाज़ होगा जाट एकता की हुंकार भरेंगे।

वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चौधरी ने बताया कि सभी जाट सभाओं व खापों को निमंत्रण दिया जा चुका है गाँव देहात में प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से चल रहा है सभी जाट भाई देहात से ट्रैक्टर ट्रोली लेकर बड़ी तादाद में मेरठ पहुँचेंगे देश दुनिया की जाट सरदारी के स्वागत में।
कार्यक्रम में अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष, मुर्तजा बालियान, पावित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बाघरा,मोहित मलिक,मनीष अहलावत,बिजेंद्र बालियान, अक्षय त्यागी,राजीव दुल्हेरा, उपेन्द्र बालियान,कवारपाल सिंह उपस्थित रहे
सभी ने समाज के लोगो को साथ लेकर भरी संख्या में मेरठ चलने के लिए आश्वस्त किया।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *