ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त एसडीएम संजीव कुमार का स्वागत
देवबंद। संवाददाता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने देवबंद के नवनियुक्त एसडीएम संजीव कुमार से मुलाकात करते हुए त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का चित्र भेंट करते हुए पटका बनाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील देवबंद इकाई के अध्यक्ष प्रशांत त्यागी व ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने एसडीएम संजीव कुमार देवबंद में ट्रांसफर होने पर स्वागत व अभिनंदन किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन और पत्रकार आपस में सामंजस्य बनाते हुए कार्य करें तो आम जनता तक की सभी समस्याओं का हल संभव हो सकेगा। एसडीएम संजीव कुमार ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। वह हमेशा से ही मीडिया का सम्मान करते हैं। जनहित से जुड़ी समस्याओं मीडिया के माध्यम से व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी। इस दौरान मीडिया के लोगों ने नवनियुक्त एसडीएम का अभिनंदन किया। गौरतलब हो कि एसडीम दीपक कुमार का वेट ट्रांसफर हो जाने के बाद अब डीएम अखिलेश सिंह द्वारा संजीव कुमार को देवबंद का चार्ज सौंपा गया है। युवा और मेहनती कर्मठ अधिकारी होने के चलते एसडीएम संजीव कुमार की छवि एक साथ अधिकारी के रूप में मानी जाती है। देवबंद की जनता को एक युवा अधिकारी मिलने से सीधा लाभ पहुंचेगा।
इस मौके पर एसोसिएशन के जिला मंत्री राजकुमार जाटव, वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा, अमित सिंह, वरिष्ठ पत्रकार साजिद खान, वरिष्ठ पत्रकार, इकराम अंसारी, अजीत कश्यप, अपूर्व शर्मा एडवोकेट, शकील अहमद, ठाकुर नकली सिंह, मोनू कश्यप, अरविंद कुमार, शाहनवाज मलिक आदि रहे।
रिपोर्ट मंदीप शर्मा/ साजिद खान/ अजित कश्यप
" "" "" "" "" "