इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी पूरा सैफई गांव और कोठी शोक में डूबी है। बुधवार को बेटे अखिलेश यादव व बहू डिंपल यादव समेत परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए। भोर में अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं और अब हरिद्वार में विसर्जन की तैयारी है। यह भी बताया जा रहा है कि नेताजी की तेरहवीं संस्कार नहीं होगा बल्कि श्रद्धांजलि सभा महोत्सव पंडाल में होगी।
शुद्धि संस्कार में शामिल हुईं डिंपल समेत परिवार की महिलाएं
गुरुग्राम के निजी अस्पताल में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन के बाद पार्थिव शरीर पैतृक आवास सैफई ग्राम लाया गया था। मंगलवार को सैफई गांव में परिवारिक भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी। बुधवार की भोर अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं।
वहीं आवास में शुद्धि संस्कार में अखिलेश समेत परिवार के सभी लोग शामिल हुए। प्रतीक यादव, भाई अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, भतीजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सिर का मुंडन संस्कार कराया। अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत परिवारी महिलाएं भी शुद्धि संस्कार में शामिल हुईं।
महोत्सव पंडाल में होगी श्रद्धांजलि सभा, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन
पारिवार से जुड़े लोगों की मानें तो मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि 11वें दिन हवन के बाद महोत्सव पंडाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं अखिलेश व परिवार के सदस्यों द्वारा अंत्येष्टि स्थल से चुनी गईं अस्थियों को एक कलश में एकत्र करके सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। इन अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा। अंत्येष्टि वाली जगह को समतल कराया गया है, वहां पर समाधि स्थल बनाया जाएगा। इसके अलावा सैफई गांव में नेताजी की बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी।
शोक संवेदना जताने नीतीश समेत कई नेता पहुंचे
सैफई में आवास पर सुबह नौ बजे से शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।प्रात: करीब 10 बजे सबसे पहले बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव, इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, जदयू नेता केसी त्यागी, प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश यादव व कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, कवि व पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह पहुंचे। दोपहर 2:25 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री आए और नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। शाम चार बजे विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा भी पहुंचे।
" "" "" "" "" "