सांसद ने “श्रीअन्न” (मोटा अनाज) आधारित व्यंजन को बढ़ावा देने के लिए डायट मैदान में आयोजित अध्यापकों को 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश के साथ ही कौशाम्बी का भी हो रहा सर्वांगीण विकास

कौशाम्बी –
सांसद विनोद सोनकर ने कृषि विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मिलट वर्ष के तहत “श्रीअन्न” (मोटा अनाज) आधारित व्यंजन को बढ़ावा देने के लिए डायट मैदान में आयोजित अध्यापकों को 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सांसद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज को “श्रीअन्न” का नाम दिया गया तथा सरकार द्वारा “श्रीअन्न” को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकारी स्तर एवं सामाजिक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “श्रीअन्न” को बढ़ावा देने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण देना आवश्यक है, जिससे अध्यापकों के द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से “श्रीअन्न” की महत्ता व स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता की जानकारी घर-घर तक पहुॅचाया जा सकें। मोटे अनाज का महत्व प्राचीन काल से रहा है। उन्हांने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनायें संचालित किया जा रहा हैं। मोटे अनाज का एक नहीं, अनेक लाभ हैं। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा इससे किसानों को भी बहुत बड़ी मात्रा में लाभ होगा। किसानों को उचित मूल्य मिलेगा, कम सिंचाई में खेती हो सकेंगी तथा बिना उर्वरक के भी मोटे अनाज की खेती की जा सकेंगी। मोटे अनाज का उपयोग बड़े-बड़े होटलों एवं दुनियॉ के प्रत्येक कोने में किया जा रहा है, मोटे अनाज की उपयोगिता से सभी परचित हैं। मोटे अनाज की मॉग पूरी दुनियॉ में बढ़ी है और इस मॉग को पूरा करने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 02 केन्द्रीय स्तर की सहकारिता समिति का गठन किया गया है, समिति का उद्देश्य “श्रीअन्न” को बढ़ावा देना है। किसानों द्वारा मोटे अनाजों के उत्पादन के बिक्री के लिए सहकारिता समिति का गठन किया गया है। समिति किसानों से मोटे अनाज खरीदकर पूरी दुनियॉ में पहुॅचाने जा रहा है।
सांसद ने कहा कि विगत 09 वर्षों में प्रधानमंत्री ने शोषित, पीड़ित, युवा, मजदूर, महिलाओं, किसानों एवं समाज के सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर लाभान्वित करने का कार्य किया है। विगत 06 वर्षों में मुख्यमंत्री ने विकास के अनेक कार्य किये हैं। 2017 से पूर्व यू0पी0 में 12 मेडिकल कॉलेज थे और आज 65 मेडिकल कॉलेज संचालित एवं 22 निर्माणाधीन है। कौशाम्बी जनपद का भी अपना एक मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। देश में आज 14 एम्स संचालित है। 2014 से पहले देश में 75 एयरपोर्ट थे और आज 148 एयरपोर्ट संचालित/निर्माणाधीन हैं। उ0प्र0 में 06 एक्सप्रेसवे संचालित तथा 07 निर्माणाधीन है। उ0प्र0 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2.63 करोड़ किसान लाभान्वित तथा उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ परिवारों को मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया। उ0प्र0 में 1.58 करोड़ घरों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन तथा 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण। जनपद कौशाम्बी में सड़कों का निर्माण एवं कोई भी ऐसा रेलवे लाइन नहीं है, जिस पर रेलवे ओरवरब्रिज का निर्माण न किया गया हो।


सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद कौशाम्बी का सर्वांगीण विकास हुआ है/हो रहा है। मंझनपुर बस डिपो का निर्माण, मेडिकल कॉलेज का निर्माण, एयरपोर्ट प्रयागराज से उत्खनन स्थल तक सड़क का निर्माण, ट्रामा सेन्टर का निर्माण, राम वन-गमन मार्ग का निर्माण, उत्खनन स्थल कौशाम्बी में 30 कमरों का यात्री शेड का निर्माण, 11 करोड़ से अधिक लागत से संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी महोत्सव के माध्यम से कौशाम्बी को पहचान दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। कौशाम्बी को बौद्ध एवं रामायण सर्किट से जोड़ा जा रहा है। कौशाम्बी का गौरवशाली एवं वैभवशाली इतिहास पूरी दुनियॉ में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कौशाम्बी महोत्सव में मुख्यमंत्री ने प्रतिभाग किया था, उनके द्वारा मुख्यमंत्री से कौशाम्बी को बौद्ध एवं रामायण सर्किट से जोड़ने की मॉग की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरा किया गया, इससे कौशाम्बी में देशी-विदेशी पर्यटकों के आने से रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनायें संचालित कर लाभान्वित करने का कार्य कर रहीं है।
इस असर पर प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, अति0 जिला सूचना अधिकारी रवि कुमार जायसवाल, प्रेम चौधरी, अरूण केसरवानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *