मुज़फ्फरनगर- किसानों की राजधानी सिसौली में आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन सिसौली किसान भवन में किया गया। पंचायत का मुख्य उद्देश्य पिछले 1 महीने से लेकर अब तक संगठन की कार्यशैली, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में 13 दिन चले आंदोलन व 10 फरवरी 2023 में हुई महापंचायत, आने वाले समय में संगठन के तत्वाधान में होने वाले आंदोलन, पंचायत व कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर सुझाव व समाधान हेतु विचार विमर्श रहा। आज की इस पंचायत में बहुत से वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। मुख्य रूप से भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के द्वारा पंचायत को संबोधन करते हुए घोषणा की गई कि आगामी 21 फरवरी 2023 को प्रदेश स्तर पर समस्त जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम किसान समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा और 20 मार्च 2023 को दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत हेतु सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक किसानों के साथ दिल्ली पहुंचने के लिए आह्वान किया। इन घोषणाओं के अतिरिक्त चौधरी नरेश टिकैत ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपने संगठन द्वारा दिए गए दायित्व के अनुरूप कार्य करने व एक सूत्र में बंधकर संगठन को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया गया।

पंचायत में गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, लाठियांन खाप के चौधरी विरेंद्र सिंह, अहलावत खाप से मदन पाल सिंह, चौधरी गौरव टिकैत, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, बिजनौर जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी, शामली जिला अध्यक्ष कलेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, महिला विंग पूर्व जिलाध्यक्ष सोनिया सैनी, महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव, जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह, उदयवीर सिंह, सरदार अमीर सिंह, जिला मेरठ प्रभारी अशोक घटायन आदि ने अपने अपने वक्तव्य रखें। संचालन विजेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *