चरथावल विधानसभा में केवल सड़क प्रस्तावों में नही बल्कि लोगो की केंसर व अन्य बीमारी में साथ देने को भी आगे आए विधायक पंकज मलिक
विजित त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।सभी विधायको के खातों में विकास कार्यों के लिए पहली किश्त पहुंच चुकी है , जिसके पश्चात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त क्षेत्रों के विधायको से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे थे ।
चरथावल विधायक पंकज मलिक ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 21 प्रस्ताव दिए है , पंरतु दूसरे विधायको से अलग सिर्फ सड़को और नाले का प्रस्ताव ना करके क्षेत्र के चन्हुमुखी विकास के लिए तीन ट्रांसफार्मरों के भी प्रस्ताव किए है।
इससे अलग विधायक चरथावल ने अपने क्षेत्र के दो बीमार लोगो की बीमारी में भी हाथ बढ़ाए है, एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति के लिए 1.5 लाख व एक अन्य व्यक्ति के आपरेशन के लिए 65 हजार का प्रस्ताव भी दिया गया है।क्षेत्र के विकास को सिर्फ सड़को तक ही सीमित ना रखते हुए विधायक पंकज मलिक अन्य विधायको के लिए भी आदर्श स्थापित कर रहे है।।