लखनऊ।विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जनपद मुज़फ़्फ़रनगर की चरथावल विधानसभा से विधायक पंकज मलिक ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, बिजली, सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत, यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की सीट बढाये जाने को लेकर जोर शोर से मुददा उठाया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के किसानों के घरों में घुसकर विद्युतकर्मी अभद्रता कर उल्टा किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा रहे है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सरकार एक फंड बनाकर किसानों का भुगतान तय करे। जो किसान खेतों में अन्न पैदा करता है उसका बेटा देश की सीमाआें पर सुरक्षा करने का काम करता है, लेकिन आज वह किसान खून के आंसू रो रहा है। कहा कि किसानों का भुगतान तो नही हो रहा, लेकिन विद्युत कर्मी किसानों के घरों में घुसकर अभद्रता करने का काम कर रहे है। यही नही उल्टा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिये जाते है। देवबंद साख नहर के रजवाहे की खुदाई नही की गई। जहां सिंचाई के साधन नही है वहां सरकार व्यवस्था करे। पहले सोसाएटी से खाद मिलता था, लेकिन अब मिले खाद देने लगी है, जबकि पैसा सोसाएटी देती है। उन्होने किसानों के गन्ने का मूल्य बढाकर देने और बकाया भुगतान दिलाने की मांग की। उन्होने बच्चों की शिक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि क्षेत्र के गांव गढी में सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है। कई बार सरकार को पत्राचार किया, लेकिन कोई समाधान नही हुआ। कहा कि नये युग मं शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी में सीट बढाने की मांग की। खिलाडियों के लिए गांव, ब्लॉक व जिले स्तर पर स्टेडियम बनाने की मांग की। उन्होने आईटीआई में दाखिला लेने वाले बच्चों को ट्रेंड करने के लिए अप्रेंटिस की व्यावस्था कराने की मांग की। उन्होने मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठे सफाईकर्मियों का भी मुददा उठाया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *