उत्तर प्रदेश की महाराजपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. जहां कानपुर पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की संपत्ति जब्त कर ली है. दरअसल, यहां जाजमऊ स्थित 20 करोड़ रुपए की संपत्ति शुक्रवार को जब्त की गई है. इस मामले में फीलखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरोहबंद (गैंगस्टर) अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत जाजमऊ के हिलाल कंपाउंड में 20 करोड़ रुपये मूल्य के 27 फ्लैट जब्त किए हैं.

दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी के तहत जाजमऊ इलाके में हिलाल कंपाउंड को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इरफान सोलंकी गैंग के शौकत पहलवान ने हिलाल कंपाउंड बनवाया है.इसके अनुसार, करीब इरफान के करीबी की करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति आज सील की गई है.पुलिस ने तीनों संपत्तियों का पीडब्ल्यूडी विभाग से वैल्यूशन कराया है. फिलहाल, हिलाल कंपाउंड में बने 28 फ्लैट है, जिसमें पुलिस का दावा है कि अभी तक 1 फ्लैट के मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई है.

तीनों संपत्तियां राज्य सरकार ने कब्जे में ली

पुलिस के अनुसार, बिल्डर शौकत पहलवान ने समझौते पर ली गई जमीन में जेल में बंद सपा विधायक सोलंकी ने कथित रूप से अवैध तौर पर अर्जित धन का निवेश किया गया था. एक महिला को परेशान करने और उसके भूखंड को हड़पने के लिए उसके घर में आग लगाने के आरोप में सरेंडर के बाद सोलंकी और उनके भाई रिजवान को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से ही पुलिस ने उनके खिलाफ उप्र गिरोहबंद अधिनियम और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम लगाया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य — बिल्डर शौकत पहलवान, इज़राइल उर्फ आटे वाला और मोहम्मद शरीफ को भी आरोपी बनाया.

4 बार के MLA बने इरफान महराजगंज जेल में हैं बंद

थाना प्रभारी ने कहा कि सोलंकी, उनके भाई रिजवान, बिल्डर शौकत और अन्य की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुक्रवार से शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि सिविल लाइंस के ग्वालटोली स्थित शौकत पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों की कथित रूप से स्वामित्व वाली कई ऊंची इमारतों की जब्ती शनिवार को की जाएगी.

अब तक 2 दर्जन से ज्यादा संपत्तियों की हुई पहचान- JCP

इस मामले में कानपुर पुलिस के ज्वाइंट सीपी एपी तिवारी ने बताया कि जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, बिल्डर शौकत और उनके अन्य सहयोगियों की दो दर्जन से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है, जिन्होंने अवैध तरीकों से इसे जमा किया था. तिवारी ने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित ये संपत्तियां ग्वालटोली, सिविल लाइंस, चमनगंज, बेकनगंज, अनवरगंज, जाजमऊ और पड़ोसी उन्नाव जिले में स्थित हैं.उन्होंने कहा, ‘हमने कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर नगर निगम से सपा विधायक और उसके गिरोह के सदस्यों की संपत्तियों का विवरण जानने में मदद मांगी थी.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *