तीन सप्ताह बाद मिला लापता खालिद खान का शव गंग नहर में मिला

– परिजनों में मचा कोहराम……

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर । संवाददाता

देवबंद से लगभग 22 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए खालिद खान का शव गंग नहर में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया – पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है – बुजुर्ग की स्कूटी (विक्की) गांव कुरडी के निकट नहर किनारे मिली है – जानकारी के अनुसार मोहल्ला पठानपुरा निवासी अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से कहीं चले गए थे – जिसके बाद से ही घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे – 6 सितंबर को कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी – जिस के बाद पुलिस भी बुजुर्ग की तलाश में लगी हुई थी – सोमवार की दोपहर देवबंद पुलिस को गांव कुरडी की पुलिया के निकट नहर के अंदर किनारे पर किसी अज्ञात स्कूटी होने की सूचना मिली – सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने नंबर प्लेट से स्कूटी की शिनाख्त खालिद खान की स्कूटी के रूप में की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर खालिद खान के परिजनों को बुलाया – स्कूटी की शिनाख्त के बाद रेलवे रोड चौकी प्रभारी विपिन त्यागी, मोहल्लेवासी सुफियान खान – इरशाद कुरैशी – उस्मान खान – सप्पू खान – राशिद खान – असलम खान और खालिद खान के परिवार वाले भी गंग नहर में बुजुर्ग की तलाश में जुट गए – शाम करीब 7:00 बजे दिल्ली रोड पर जलालाबाद के गांव गंझेड़ी के निकट गंग नहर में किनारे पर 65 वर्षीय बुजुर्ग खालिद खान का शव मिला है – परिजनों ने शव की शिनाख्त की है जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है – खालिद खान का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है – रेलवे रोड चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया कि बुजुर्ग की तलाश स्कूटी के मिलने के बाद से गंग नहर में की जा रही थी – उन्होंने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे दिल्ली रोड स्थित नहर किनारे से बुजुर्ग का शव मिला है जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है – उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस बुजुर्ग के मौत के कारणों की जांच करेगी।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *