Breaking
मुज़फ्फरनगर- 7 महीने से चंडीगढ़ से लापता मंदबुद्धि दिव्यांग युवक को सोशल मीडिया ने उसके परिजनों से मिलाया! सोशल मीडिया पर फोटो देखकर रातों-रात चंडीगढ़ से मुजफ्फरनगर पहुंचे परिजन रात भर लापता बशीर को ढूंढते रहे लेकिन बशीर का कोई पता नहीं चला! उसके बाद News1 इंडिया के सचिन जौहरी ने सोशल मीडिया पर लापता बशीर की खबर वायरल की! दिन निकलते ही एक जागरूक व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति रामलीला टिल्ले पर घूम रहा है, तुरंत पत्रकार सचिन जौहरी द्वारा कोतवाली पुलिस और पीड़ित परिजनों को सूचित किया गया,
चंडीगढ़ से आए बूटा खान और उसके भाई ने अपने 7 महीने से लापता भाई बशीर को देखकर जान में जान आ गई,
बूटा खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारा भाई 2 जनवरी से चंडीगढ़ से लापता था जिसके बाद हमने उसको हरियाणा पंजाब हिमाचल पता नहीं कहां कहां ढूंढा लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन जब हमने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो देखी पैसे बारिश में भीगने वाली तब हमें पता चला कि हमारा भाई मुजफ्फरनगर में है,
बूटा खान मुजफ्फरनगर पुलिस और मीडिया का धन्यवाद अदा करते हुए अपने भाई को लेकर चंडीगढ़ के लिए निकल गया है,
बता दे अभी कुछ दिन सोशल मीडिया पर इसके पैसे बारिश में भीगने की खबर भी चलाई थी फोटो वायरल हो गए, जिसे देखकर इसके परिजन चंडीगढ़ से मुजफ्फरनगर आ गए हैं!
" "" "" "" "" "