दिल्ली-SC से कानपुर बिकरू कांड में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को शर्तों के साथ जमानत दी। खुशी को हफ्ते में 1 दिन थाने में हाजरी लगानी होगी।
UP सरकार ने जमानत का किया विरोध, कहा इनपर पुलिस पर फायरिंग के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है,जेल में दूसरे कैदियों के साथ बहुत झगडे किए।
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू हत्याकांड में आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सशर्त जमानत दे दी। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। बुधवार को सर्वोच्च अदालत ने खुशी दुबे को जमानत देते हुए कहा कि घटना के वक्त उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी।बता 2 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरु हत्याकांड में एक सीओ सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और इस मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे और अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था,अमर दुबे की शादी 29 जून 2020 को खुशी दुबे से हुई थी. शादी के महज तीन दिन बाद 2 जुलाई 2020 को बिकरू कांड हुआ था।।
" "" "" "" "" "