जनपद मुज़फ्फरनगर में राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना अनुचित है-अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन
जनपद मुज़फ्फरनगर के बुढाना कस्बे में दिनांक 28-02-2023 को राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग में एक वक्ता ने अपने भाषण में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इस मीटिंग में यहाँ के पूर्व विधायक उमेश मलिक के विरुद्ध भी ग़लत शब्दों का प्रयोग किया गया है।इस दौरान वहाँ राष्ट्रीय लोकदल व सपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे और किसी ने भी इस अपशब्दों से भरे भाषण पर आपत्ति नहीं की थी।
इस मीटिंग में सरकार की नीतियों या स्थानीय प्रशासन को कोसने के बजाय अधिकतर वक्ता केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व वहां के पूर्व विधायक उमेश मलिक के बारे में अपशब्दों का ही प्रयोग कर रहे थे।आम जनता का मानना है कि जब भी किसी नेता के खिलाफ इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया, तो लोगों द्वारा उसे अनुचित माना गया है।इस मीटिंग के इन अशब्दों वाले भाषणों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि इस भाषणों में इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नही करना चाहिए।