रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
मुजफ्फरनगर के इस गांव में लगने जा रहा है भारत का पहला सीएनजी प्लांट
राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी भी पहुंचे रोहाना खुर्द गांव
प्लांट में किसानों से सीधे होगी गोबर और कूड़े कचरे की खरीद
दूध उत्पादन के अलावा बायोगैस भी उत्पादित होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल समिट का दिखने लगा असर
विदेशी कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्लांट लगाने के लिए शुरू
राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह , देवबंद ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी ने किया प्लांट का शिलान्यास
पूरे भारत में 75 प्लांट लगाएगी कंपनी
गांव रोहना में लग रहा है प्लांट,एक प्लांट में 400 करोड रुपए आती है लागत
आज शिलान्यास के दौरान कंपनी की डारेक्टर दीपिका त्यागी,डारेक्टर अतुल त्यागी,डारेक्टर सम्राट त्यागी,भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी,भाजपा नेता सुशील त्यागी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!!
" "" "" "" "" "