विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक, केएल राहुल के दमदार शतक और कुलदीप यादव के “पंच” ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया
विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव के ‘पंच’ के बूते भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रन हराकर एशिया कप सुपर 4 राउंड का जीत से आगाज किया है. विराट और राहुल ने कोलंबो की आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वर्षा से प्रभावित मुकाबले में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ODI इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से रखे गए 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए. चोटिल नसीम शाह और हारिस रउफ बैटिंग के लिए नहीं उतरे. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शुरू से दबाव बनाया जो आखिर तक बरकरार रहा. नतीजतन पाक टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. ओपनर फखर जमां 27 जबकि अगा सलमान 23 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम का हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इमाम उल हक 9 और मोहम्मद रिजवान 2 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खा ने 6 रन का योगदान दिया.
कोहली ने 84 गेंद पर सेंचुरी जमाई
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने शाहीन अफरीदी की बॉल पर सिंगल लेने के साथ अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया। यह उनका तीनों फॉर्मेट मिलाकर 77वां शतक रहा, टेस्ट में उनके नाम 29 और टी-20 में भी एक सेंचुरी है।
कोहली ने पारी में 98वां रन लेते ही वनडे करियर में 13 हजार रन भी पूरी कर लिए। वे भारत की ओर से 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे ही भारतीय बने। उनसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ही बना सके हैं। सचिन के नाम वनडे में 18426 रन हैं।
" "" "" "" "" "