Breaking

अनुज त्यागी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को आज रात एक पारी और 141 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली 421 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से दूसरी पारी में गेंद से रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट हासिल किए.


वेस्टइंडीज की टीम ने इस टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद टीम अपनी पहली पारी में 150 रन बनाकर सिमट गई थी. अश्विन ने इस पारी में भारत की तरफ से 5 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से मुकाबले में उतरी कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देने का काम किया. रोहित और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोहित 103 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. यशस्वी के बल्ले से 171 रनों की ऐतिहासिक पारी देखने को मिली. इसके अलावा विराट कोहली ने भी 76 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने अपनी पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाते हुए घोषित की जिससे उससे 271 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी. तीसरे दिन दूसरे सत्र में जब भारतीय टीम की पारी घोषित हुई उस समय दिन के खेल में 50 ओवर लगभग बाकी थे. इसके बाद अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए विंडीज टीम की दूसरी पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया. 58 के स्कोर तक आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन लौट चुकी थी▪️

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *