शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी लगातार कर रहें भ्रमण

कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार जनपद में मिशन मोड पर गोवंशों में टीकाकरण अभियान का संचालित किया जा रहा है। जनपद को 80 हजार वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है। जनपद में 15 टीमों द्वारा अब तक 44 हजार 600 डोज गोवंशों को लगायी जा चुकी है तथा अब तक जनपद में कुल 14 गोवंश लम्पी रोग से प्रभावित पाये गये हैं, जिनमें से 2 गोवंश स्वस्थ्य हो चुके है।
यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर ने देते हुए बताया कि टीकाकरण एवं सर्विलांस पर नजर बनाये रखने के लिए शासन द्वारा नामित 02 नोडल अधिकारी जमीनी स्तर की हकीकत जानने के लिए लगातार भ्रमण कर रहे है। नोडल अधिकारी डा० संजीव कुमार एवं डा० ए०के०एस० गिल ने ग्राम पंचायत-समसपुर एवं ग्राम पंचायत-राघवपुर में किये गये टीकाकरण का सत्यापन किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने ग्राम-जजौली में टीकाकरण का सत्यापन किया तथा ग्राम पंचायत के पशुपालक- चन्दा देवी एवं जगदीश नारायण मिश्र द्वारा अपने गोवंशों में टीकाकरण लगाये जाने की पुष्टि भी की। उन्होंने ग्राम पंचायत-जजौली में संचालित गौ-आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान 04 गोवंश कमजोर पाये जाने पर केयर टेकर को निर्देशित किया कि कमजोर गोवंशों को अलग कर इनकी विशेष खानपान की व्यवस्था किया जाय। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि यदि किसी भी पशुपालक के पशु में लम्पी रोग के लक्षण पाये जायें तो तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सालय या कन्ट्रोल रूम नम्बर 05332-232564 पर सूचित कर निःशुल्क चिकित्सा प्राप्त करें। प्रभावित पशु को अलग स्थल पर आहार-पानी की व्यवस्था करें। पशु को गन्दगी वाले स्थल पर न बांधे। पशु को सदैव स्वच्छ पानी पिलायें। प्रभावित पशु के दूध को उबालकर उपयोग में लायें। पशुओं के रहने के स्थान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, वहां पर चूना/सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करायें ताकि मक्खी, मच्छर आदि का प्रकोप न हो सकें।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट,एवम लंपी स्किन डिजीज के टीकाकरण का ग्राम जिजौली में स्थलीय निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी द्वारा एलएसडी टीकाकरण टीम का निरीक्षण समसपुर मूरतगंज ब्लॉक

नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम सभा राघवपुर सिराथू में LSD टीकाकरण का सत्यापन किया गया

रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *