रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 7वें संस्करण के सजीव प्रसारण दौरान आज राज्य के सभी विद्यालयों में हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुना।
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा प्रदीप त्यागी ने बताया कि शिक्षामंत्री धनसिंह रावत जी ने राज्य के सभी विद्यालयों एवम अन्य शिक्षण संस्थानों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के निर्देश दिए थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने कई छात्रों, शिक्षकों और अभिभावको संवाद भी किया और बोर्ड परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए उनके सवालों, जिज्ञासाओं एवं समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी बताया। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई आदि सभी बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भी परीक्षा के तनाव को लेकर प्रधानंमत्री मोदी के महत्त्वपूर्ण विचार सुने। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में पैदा होने वाले तनाव को दूर करने के लिए शिक्षकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों की तुलना अन्य बच्चें से न करके उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित करने की अपील की। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डा प्रदीप त्यागी ने तनावमुक्त परीक्षा लिए छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों को प्रतिवर्ष महत्तवपूर्ण टिप्स के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *