प्रशांत त्यागी, देवबंद

उत्तर प्रदेश में महंत आदित्य योगी नाथ की सरकार ‌ का जनता के प्रति लगाव और निर्धनों के प्रति कल्याण की भावना का असर अब अधिकारियों पर भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा ने मिसाल पेश करते हुए प्रशासन की छवि को बिल्कुल जनता के प्रति समर्पित भाव और सरकार की उदारवादी सोच की छाप दिखाते हुए यहां मानने पर मजबूर कर दिया कि वास्तव में उत्तर प्रदेश में सरकार ही नहीं बदली है बल्कि प्रशासन की भी सोच जनता के प्रति सकारात्मक है। इसका ताजा प्रमाण उस समय देखने को मिला जब देवबंद की गांधी कॉलोनी निवासी काला पुत्र सुखबीर के घर में अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई और घर में आग लगने के चलते घर में रखे कपड़े राशन का सामान समेत अन्य सभी चीज जलकर राख हो गई। इसके बाद घर की महिलाओं के पास ना तो पहनने के लिए कपड़े बच्चे और ना ही बच्चों के लिए खाने का राशन। पीड़ित परिवार शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और वहां मौजूद एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी और एसडीएम अंकुर वर्मा से अपनी व्यथा सुनाई। पीड़ित परिवार की व्यथा सुन दोनों अधिकारियों का दिल पसीज गया। इसके बाद एडीएम प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अंकुर वर्मा राजस्व टीम के साथ पीड़ित काला के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के नियर राशन और कपड़े की व्यवस्था करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही परिवार को आर्थिक सहायता भी मौहिया करा दी जाएगी।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *