बीजेपी बायकॉट का निर्णय वापस लेता हूं – रवि त्यागी प्रधान पुरा

मुजफ्फरनगर

श्रीकांत त्यागी प्रकरण के चलते त्यागी बाहुल्य गावो में भाजपा बायकॉट के बैनर लगाए गए थे व भाजपा का पूर्ण विरोध करने का निर्णय लिया गया था।
परंतु बीते कुछ दिनों से त्यागी समाज के ही राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा समाज के अन्य व्यक्तियों को अभद्र शब्दो से ना सिर्फ संबोधित किया जा रहा है बल्कि फेसबुक के माध्यम से समाज के अन्य व्यक्तियों को नीचा दिखाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
इन शब्दों व कृत्यों से समाज के आंदोलन को कमजोर किया ही जा रहा था , पर कल मंसूरपुर क्षेत्र में गांव पुरा में हुए एक घटनाक्रम ने मामले को दूसरा ही रूप दे दिया ।
सोशल मीडिया पर गांव पुरा के प्रधान रवि त्यागी ने पोस्ट लिखकर मेरठ कमिश्नरी पर धरना दे रहे मागेराम त्यागी द्वारा किए अपमान के बाद भाजपा बायकॉट का निर्णय वापस ले लिया है ।

सोशल मीडिया पर गांव पुरा के प्रधान द्वारा मांगेराम त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए गए है , हालांकि पूर्व में भी मांगेराम त्यागी पर कई लोगो ने ऐसे आरोप लगाए है,वही देर रात मांगेराम त्यागी के द्वारा अपने साथियों के साथ प्रधान रवि त्यागी के आवास पर पहुचकर बातचीत करने का भी वीडियो वायरल हुआ है।

वही श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे पुरकाजी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति से श्रीकांत त्यागी की जान का खतरा बता कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है पूर्व ब्लाक प्रमुख त्यागी समाज से है जिसको लेकर क्षेत्र में  अनु त्यागी के प्रति त्यागी समाज में रोष देखने को मिल रहा है।।

 

सोशल मीडिया पर लिखा गया प्रधान रवि त्यागी के द्वारा पत्र

मांगेराम त्यागी,कुतुबपुर
अध्यक्ष जी नमस्कार।
जिन लोगों के यहाँ आप चाय नाश्ता कर के आ रहे हो,वे लोग पुरा गाँव में आयोजित हरिओम त्यागी अध्यक्ष की मीटिंग में न तो शामिल हुए थे और न ही गेज़्ज़ा मीटिंग में बस लेकर गए थे और न किसी त्यागी सभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए थे।
आज श्रीकांत त्यागी निवासी पुरा ने मुझे कहा कि मांगे राम जी का 3 बजे स्वागत करना है। मै निजामपुर के भागवत कथा के प्रोग्राम में शामिल होने के तुरंत बाद आपके प्रोग्राम की घेर में व्यवस्था की और घेर में मुबारिकपुर, पुरा, सोहंजनी,डबल,निजामपुर के लगभग 300 आदमी घेर में उपस्थित थे ।
प्रोग्राम तो श्रीकांत भाई ने लिया था,लेकिन घेर में न आकर आपने मेरी व उपस्थित सभी लोगों की बेज्जती की है।15 अगस्त को मैने व मेरे ग्रुप के लोगों ने BJP बायकाट का बैनर लगाया था और इस पक्ष ने आंदोलन के सभी कार्यक्रमो से दूरी बनाये रखी है। आज हमने आपसे चोट खाकर BJP बॉयकॉट का खंडन वापस ले लिया है और आगे आने वाले समय मे इसके जीता जागता परिणाम देखने को मिल जाएगा और भविष्य में मेरे घेर में मत आना ।
रवि त्यागी
प्रधान पुरा

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *