Breaking news

देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव कोटा में हुआ हादसा

मकान की कच्ची छत गिरने से महिला की दबकर मौके पर ही मौत

देवबंद। संवाददाता
आसमान से बरस रही आफत लोगों के लिए काल बनकर टूटी है। बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव कोटा में कच्चे मकान की छत गिरने से महिला की मौत हो गई तो वहीं का क्षेत्र में कई गांव में मकान गिरने की सूचना प्राप्त हो रही है।

तहसील देवबंद क्षेत्र के गांव कोटा निवासी विधवा महिला सरला अपने कच्चे मकान में उपले उठाने के लिए गई हुई थी। तेज बरसात के कारण अचानक सरला के ऊपर छत भरभरा कर गिर गई। जिसके चलते सरला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक सरला के शव को बमुश्किल बाहर निकाला। मृतक महिला का बेटा हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए गया हुआ था। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जा रही है।


क्षेत्र के गांव ताजपुर, बचीटी समेत कई गांव में बरसात के कारण भारी नुकसान होने की सूचना प्राप्त हो रही हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था भी ठप पड़ी है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया सभी तहसील क्षेत्र के हल्का लेखपालों को अलर्ट रखा गया है। जिन गांव से भी सूचना प्राप्त हो रही है वहां पर राजस्व विभाग की टीम भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। एसडीम ने बताया अभी किसी क्षेत्र से किसी भी बड़ी सूचना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उधर, किसान संगठनों ने भी सरकार से भारी बरसात में हुए फसलों को नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *