Breaking

मुज़फ्फरनगर।गुर्जर सदभावना सभा द्वारा आज गांधी कालोनी गली नम्बर 15 में पुष्पेंद्र गुर्जर के आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर यज्ञ किया गया और उन्हें पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई,

वरिष्ठ समाजसेवी रामपाल सिंह ने राजेश पायलट जी को याद करते हुए कहा की पायलेट जी हमेशा किसान हित व समाज हित मे हमेशा आगे रहते थे,एक बार हम लोग उनसे मिलने दिल्ली गए और मुज़फ्फरनगर में गुर्जर हॉस्टल में सहयोग का अनुरोध किया,जिस पर उन्होंने तुरंत सहमति दी और मुज़फ्फरनगर आकर गुर्जर हॉस्टल की नींव रखी और आर्थिक सहयोग किया,राजेश पायलट जी किसान हितों के लिए हमेशा सरकार से लड़ते रहते थे, आज के दिन काल के क्रूर हाथों ने किसान नेता को हमसे छीन लिया था

भाजपा नेता चौधरी अभिषेक गुर्जर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की राजेश पायलट जी का पूरा नाम राजेश्वर प्रसाद बिधूरी था जो बाद में राजेश पायलट के नाम से मशहूर हुए। 1974 में उनकी रमा पायलट से शादी हुई।वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे व पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राजस्थान के दौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद रहे है।राजेश पायलटजी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना कि तरफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।राजेश पायलट की 11 जून 2000 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी.।

यज्ञ में भाजपा नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर,वेदपाल गुर्जर,डॉ राजेश सिंह,रणपाल सिंह,संदीप गुर्जर,सुरेश कुमार,सचिन प्रधान,सन्नी मुखिया,विनय प्रधान ,अनिल प्रधान,हिमांशु तोमर,सेठपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *