रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

प्रशांत त्यागी, जोदेवबंद। संवाददाता

देवबंद में पुलिस से बेखौफ गैंगस्टर द्वारा दूध व्यापारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दूध व्यापारी की तहरीर पर एक गैंगस्टर समेत चार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

 

देवबंद के रेलवे रोड निवासी अविनाश बत्रा की काका डेयरी के नाम से दूध की डेयरी है। अविनाश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पिछले एक महीने से गांव शिमलाना बडग़ांव निवासी राजू उर्फ रण सिंह बताने वाला व्यक्ति उससे फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रुपये न देने पर गोली मार देने की धमकी दे रहा है। बताया कि बीती 24 सितंबर को राजू अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर उसकी डेयरी पर आया और जल्द ही पांच लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। दूध व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बीती 11 तारीख की सुबह उसकी दूध की गाड़ी जखवाला गांव से बड़े बांस के लिए जा रही थी।

गाड़ी उसका ड्राइवर अंकित निवासी गांव बुडढाखेड़ा मुजफ्फरनगर चला रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े गांव नगवा मुजफ्फरनगर निवासी दीपक और उसका एक साथी ड्राइवर को डरा धमकाते हुए गाड़ी को जंगल की ओर ले गया जहां पर राजू अपने एक साथी के साथ पहले से ही मौजूद था।

उक्त चारों ने ड्राइवर से कहा कि अपने मालिक को बता देना कि पैसे न देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा या किसी झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। पुलिस ने दूध व्यापारी की तहरीर पर राजू व दीपक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्जन…….

पूरे प्रकरण में कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई है। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आदित्य सिंह, सीओ देवबंद

 

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *