Breaking news

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 11, जुलाई। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सोननगर पर पहाड़ी खिसकने से चार लोगों की दबे रहने की सूचना है।
घटना सोमवार देर रात्रि है गंगनानी और सोननगर के बीच भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद हो गई वहीं पहाड़ी से चट्टान खिसकने से चार लोगों की दबे होने की सूचना है। घटना स्थल तक राहत और बचाओ टीम मौके पर पहुंच चुके हैं।

इधर आपदा परिचालन के केन्द्र वर्तमान समय में जनपद उत्तरकाशी में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल, के पास बाधित है।
भटवाडी से लगभग 15 किमी आगे गगनानी में दोनों ओर से मार्ग बाधित है। उक्त स्थान पर तेज बारिश हो रही है। गगनानी में झरने में पानी-मलवे में एक मध्यप्रदेश के यात्रियो का वाहन फँसा है। रात्रि करीब 08:00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा/बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस,SDRF, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। 3 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है,
मौके पर 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 2 का रेस्क्यू किया जा रहा है।
लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है, सीमा सड़क संगठन हाईवे को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस-होमगार्ड स्थानीय लोगों व बीमारों के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। सीमा संगठन की टीम भी वहा पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल पर मौजूद है।

https://fb.watch/lICPTrJwvU/

इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसडीआरएफ,पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *