हाफिज हत्याकांड का खुलासा करने में भी नागल पुलिस हुई नाकाम

अब सर्राफा व्यापारी के यहां हुई 33 लाख रुपए की चोरी पुलिस के लिए बनी सिर दर्द

प्रशांत त्यागी, देवबंद

देवबंद सर्किल के अंतर्गत आने वाले थाना नागल क्षेत्र में जिस प्रकार से अपराधी बेखौफ हो चले हैं। वह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस नवंबर माह में हुई किसान हाफिज सईद की हत्या‌ का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि सोमवार को बदमाशों ने फिर से नागल के मुख्य बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दवा बोलते हुए 33 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इसी रात बदमाशों ने थाना कोतवाली देवबंद क्षेत्र के खेड़ा मुगल में भी पेट्रोल पंप पर आपराधिक घटना कौन जाम देते हुए तमंचे की नोक पर हजारों रुपए लूट लिए। जिसके चलते सहारनपुर में फिर से बदमाशों ने खाकी के इस्तकबाल को चुनौती दी है।‌ पिछले एक माह के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं को खोलने में भी पुलिस विफल साबित हुई है।

केस-1:- 27 नवंबर 2023 को थाना नागल क्षेत्र के गांव सोनचीडा निवासी हाफिज सईद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के खुलासे को एसएसपी विपिन ताड़ा ने क्राइम ब्रांच और पुलिस की कई टीम में गठित की थी लेकिन आज तक भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके चलते पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।

केस-2:- 11 फरवरी की देर रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने खेड़ा मुगल पुलिस चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए पहले तो तमंचे की नाक पर सेल्समैन को बंधक बनाया और इसके बाद हजारों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।

केस-3:- 10 फरवरी की रात्रि बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने खेड़ा मुगल मार्ग पर पनियाली गांव के समीप पुलिस पर उसे समय फायरिंग कर दी थी जब पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को रोकने का इशारा किया था। बताया जाता है कि फायरिंग करने वाले बदमाश एक बड़े गैंग के सदस्य थे। हालांकि पुलिस ने एक बदमाश को तो गिरफ्तार किया था लेकिन फायरिंग करने वाले दो मुख्य बदमाश आज तक भी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सके हैं।

केस-4:- थाना नागल क्षेत्र में 11 फरवरी की रात थी बदमाशों ने थाने से कुछ ही दूरी पर सर्राफा व्यापारी अरुण तायल की दुकान पर धावा बोलते हुए लाखों रुपए की नजदीक और करीब 33 लख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ नजर आ रही है। जिस प्रकार से पिछले 72 घंटे में आपराधिक ग्राफ तेजी से बड़ा है कहीं ना कहीं लोगों में दहशत का माहौल है। अब पुलिस पर लोगों की आस है कि जल्द से जल्द अपराधियों का सफाया हो जाए और वह चैन की नींद सो सके।


घटना के एक घंटे बाद पहुंचे थाना नागल प्रभारी तो भाजपा नेताओ ने सुनाई खरी-खरी

थाना नागल से कुछ ही दूरी पर स्थित सर्राफा व्यापारी के यहां हुई 33 लाख रुपए से भी ऊपर की चोरी के मामले में प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की घटना के करीब एक घंटे बाद वह मौके पर पहुंचते हैं और उसके बाद लोगों से जानकारी लेते हैं। जिसके चलते स्थानीय लोगों में थाना नागल प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ भारी नाराजगी बनी हुई है। इतना ही नहीं वहां मौजूद भाजपा नागल मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी ने इस दौरान थाना प्रभारी की जमकर क्लास ले डाली और उनको खरी-खरी सुनाई। भाजपा नेता हरीश त्यागी यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है।

पूर्व सांसद और विधायक पहुंचे नागल, पीड़ित व्यापारी से की बातचीत

मंगलवार को पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और विधायक देवेंद्र निम भी नागल पहुंचे और उन्होंने यहां पीड़ित व्यापारी से बातचीत की। पूर्व सांसद और विधायक ने मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक को बुलाया और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी के सामान को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की।

इन्होंने कहा…..

सभी आपराधिक घटनाओं का तेजी से अनावरण किया जा रहा है। नागल और खेड़ा मुगल की घटना में शामिल बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।

रिपोर्ट प्रशांत भूषण

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *