ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस –

लखनऊ

मार्च का महीना वित्तीय संग्रह का भी होता है-एके शर्मा.

विद्युत सगठनों से हमारी 3 दिन से बात चल रही थी-एके शर्मा.

हमारी बात मन नही पाई-एके शर्मा.

गर्मी के मौसम में जनता को विद्युत की जरूरत-एके शर्मा.

संविदा कर्मी अगर काम पर नहीं आते तो वह कार्यमुक्त होंगे-एके शर्मा.

ऐसे समय मे हड़ताल करना ठीक नहीं-एके शर्मा.

विद्युत उपकरणों को भी हम अपग्रेड कर रहे-एके शर्मा.

5 हजार करोड़ का बजट में भी प्रावधान किया गया-एके शर्मा.

हठधर्मी लोग बात सुनने को तैयार नही-एके शर्मा.

जो संगठन हमारी बात को समझे उनको धन्यवाद-एके शर्मा.

कई संगठनों ने हड़ताल से अलग रहने का निर्णय लिया-एके शर्मा.

ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 2 घन्टे एक्स्ट्रा काम करने की बात कही-एके शर्मा.

ऐसी किसी हड़ताल से जनता को तकलीफ होती है-एके शर्मा.

एस्मा को भी हमने लागू कर रखा है-एके शर्मा.

हम समझाने और बातचीत का रास्ता खोले हुए हैं-एके शर्मा.

जनता को परेशानी हुई तो हम एस्मा के तहत कार्रवाई करेंगे-एके शर्मा.

बहुत सारे कर्मचारी काम करना चाहते हैं-एके शर्मा.

कर्मचारियों को रोकने वालों पर हम कार्रवाई करेंगे-एके शर्मा.

नुकसान पहुचाने वालों और हम रासुका में भी कार्रवाई करेंगे-एके शर्मा.

मुख्य सचिव, डीजीपी और एसीएस ने प्रदेश भर में अलर्ट किया है-एके शर्मा.

आज भी 2 घंटे बातचीत की लेकिन हल नहीं निकला-एके शर्मा.

गलत प्रयास करने वालों पर कार्रवाई होगी-एके शर्मा.

सभी व्यवस्थाएं हमने करके रखी हैं-एके शर्मा.

जनता से भी हम सहयोग की उम्मीद करते हैं-एके शर्मा.

3 दिसम्बर के समझौते में 13 नम्बर के बिंदु पर भी हम काम कर रहे-एके शर्मा.

दिसम्बर के कई बिंदुओं पर कार्रवाई है-एके शर्मा.

विद्युत निगम करीब 1 लाख करोड़ के घाटे में है-एके शर्मा.

ऐसी स्थित में बोनस देने का औचित्य नही था-एके शर्मा.

बातचीत के बाद हमने 1 वर्ष का बोनस दिलाया-एके शर्मा.

कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है-एके शर्मा.

पगार के स्लैब को लेकर भी सुधार पर काम चल रहा है-एके शर्मा.

बाकी बिंदुओं पर भी विचार चल रहा है-एके शर्मा….

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *