बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News)में बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि (Aditya Rana Encounter) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें आदित्य राणा ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. आदित्य राणा लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए  2.50 का इनाम घोषित किया था.

क्या है पूरा मामला?

मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग का है. यहां मंगलवार देर रात करीब दो बजे फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आदित्य सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद आदित्य राणा को घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए है, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

आदित्य राणा पर 43 मुकदमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आदित्य राणा प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित शातिर माफिया था. वह थाना स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था. उस पर संगीन धाराओ में 43 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 06 हत्या, 13 लूट के मुकदमें शामिल हैं. उस पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित है. 23 अगस्त 2022 को शाहजहांपुर ढाबे से आदित्य पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था. इससे पहले भी वह वर्ष 2017 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था. पुलिस ने बताया कि आदित्य राणा उर्फ रवि के गिरोह के 48 सदस्य चिन्हित किए जा चुके हैं. जिनमें 06 की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बिजनौर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *