SSP विपिन टांडा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग व गश्त की जा रही है। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक देवबंद सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना देवबन्द पुलिस मिली सफलता

-पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

सहारनपुर एसएसपी विपिन टांडा ने देवबंद पुलिस को 25 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा

प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता

देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक समेत अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

सहारनपुर में बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूटी है। अब देवबंद पुलिस ने खेड़ा मुगल क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 17 बाइक बरामद की है। आरोपी गैंग के सदस्य अपने साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार भी रखते थे, जिनके सहारे वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है। एसएसपी विपिन ताड़ा ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य तेज तर्रार बदमाश है, आरोपी सहारनपुर समेत आसपास के राज्यों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर उनके फर्जी कागजात तैयार कर कर लोगों को बेचते थे। आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक बरामद हुई है। उधर प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि राजेंद्र, लाखन, छोटू उर्फ जितेंद्र और सन्नी को गिरफ्तार किया है‌। जबकि एक बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल सफल हो गया। बताया की पकड़े गए बदमाश सहारनपुर, उत्तराखण्ड राज्य व हरियाणा राज्य से चोरी की गयी मोटर साईकिलो को अभियुक्तगणो की निशानदेही से ग्राम सुल्तानपुर के पास सिचाई विभाग के खण्डहरो से 17 मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किये है।

……………

सहारनपुर एसएसपी ने देवबंद पुलिस को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की

 

देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। बाइक चोरी की घटना को बड़ी ही होशियारी से अंजाम देने के बाद यह गायब हो जाते थे। बाइक चोरी की सभी घटनाओं का पर्दाफाश होने पर एसएसपी सहारनपुर में देवबंद पुलिस को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *