नागल डिगोली मार्ग के निर्माण को लेकर 10 अक्टूबर को ही विधायक लिख चुके थे लेटर

-आखिर कौन लोग थे प्रदर्शन को हवा देने वाले? अब पुलिस करेगी मामले की जांच

-अब लोक निर्माण विभाग बनाएगा नागल डिगोली मार्ग

प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता

रामपुर मनिहारान के लोकप्रिय भाजपा विधायक देवेंद्र निम द्वारा अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं उन्हें अगर गिनाने लग जाए तो शायद उसके लिए कई दिन रात कम पड़ जाएगी। जी हां बिल्कुल जो बात हम कहते हैं वह सत्यता और दावों के साथ इसका प्रमाण भी देते हैं। आज नागल क्षेत्र के नासिरपुर डिगोली गांव में कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र के विधायक खिलाफ बैनर लेकर प्रदर्शन करने वाले लोग शायद यह नहीं जानते कि जिस काम को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं उसे सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक द्वारा बीती 10 अक्टूबर 2023 को ही गन्ना विभाग को पत्र भेज दिया गया था। इतना ही नहीं साजिश के तहत विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के पीछे कौन लोग थे इस मामले की भी जांच अब नागल पुलिस करेगी?

लेकिन गन्ना विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में जाने के चलते काम में देरी हुई। अब इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा। लेकिन प्रदर्शन में शामिल इक्का दुक्का लोग सड़क के निर्माण से नहीं बल्कि अपने खुद के व्यक्तिगत कार्य न होने की खीज क्षेत्रीय विधायक पर निकल रहे हैं।‌ कुछ ग्रामीणों को बहला फुसलाकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी छवि को खराब करने की साजिश रची गई।
अब बात करते हैं क्षेत्र विधायक द्वारा रामपुर मनिहारान विधानसभा में क्या-क्या कार्य किए गए, वर्ष 2023 में लोकप्रिय विधायक देवेंद्र निम द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत इस वर्ष में ही 3 करोड रुपए की लागत से सड़क बनवाई। इसके अलावा 25 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी के माध्यम से विधायक के प्रस्ताव पर ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हुआ। इसके अलावा एक करोड़ की की लागत से बनने वाली सडकों के टेंडर मंडी समिति से जारी हो चुके हैं। विकास कार्य की बात करें तो हसनपुर कल्लरपुर और भगवानपुर में सेतु निगम द्वारा 40 करोड़ की लागत से विधायक के प्रस्ताव पर ही पल बनाएं आज पुल बनने से यहां के किसान और आम आदमी को सीधा लाभ पहुंच रहा है। इससे भी आगे बात करें तो रामपुर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का निर्माण 2 करोड़ की लागत से विधायक के प्रस्ताव पर ही हुआ, रामपुर मनिहारान में पशु चिकित्सालय का निर्माण, रामपुर में नागल में सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराकर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में विकास कार्यों में चार चांद लगाए हैं। इसके अलावा बात करें तो खटोली गांव से कुकावी को जोड़ने वाली सड़क 2 किलोमीटर लागत 49 लख रुपए इसके निर्माण से एक दर्जन से ज्यादा गांव के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा, साथ ही किसान सीधा गन्ना मिल को आपूर्ति कर सकेंगे। अब आप ही बताइए जो लोग क्षेत्र के विधायक पर उंगली उठा रहे हैं वह पहले के विधायक के कार्यों को गिनाए तो शायद उनके पास इसके लिए कोई शब्द भी नहीं होगा। जो व्यक्ति अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में रामपुर मनिहारान में नागल क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य कर सकता हो और इतना ही नहीं गन्ना किसानों का संपूर्ण भुगतान भी दीपावली के पहले कर सकता हो तो उसके लिए मात्र 500 मीटर की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण में क्या देरी हो सकती है? जिसका उत्तर होगा बिल्कुल भी नहीं क्योंकि उक्त सड़क का निर्माण पहले गन्ना विभाग के माध्यम से होता था लेकिन अब गन्ना विभाग के पास फंड न होने के कारण उक्त सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दिया गया है जिसके चलते कुछ तकनीकी रुकावट आई है जल्दी इस सड़क का निर्माण भी होगा, लेकिन प्रदर्शन करने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए कि वह किस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

6 वर्ष के कार्यकाल में सहारनपुर की हुई काया पलट, गांव की पगडंडियों तक दिखा विकास

अगर भाजपा शासन की बात करें तो सहारनपुर जनपद में जो विकास कार्य हुए हैं शायद अब तक किसी भी शासनकाल में हुए हों, क्योंकि जिस प्रकार से सहारनपुर में भाजपा शासन काल में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, ज्यादातर रेलवे स्टेशनों का पुन निर्माण, गांव की वह सड़के जो 20-20 साल तक नहीं बनी थी वह भी इस शासन में बनकर तैयार हो चुकी हैं और कई स्थानों पर लगातार कार्य जारी है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *