उत्तराखंड के पंतनगर में एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बता दे कि शांतिपुरी नंबर एक थाना पंतनगर निवासी दीवान गिरी आयु 58 वर्ष पुत्र जीत सिंह सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद यहां अपने परिवार के साथ ही रह रहा था। गुरुवार रात लगभग नौ बजे पुत्र से हुए विवाद के बाद नशे की हालत में पुत्र भजमन गिरी ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि चाकू का वार सीधा दिवान गिरी के सीने पर होने के कारण वह वहीं गिर गए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भागे आये तो देखा दीवान गिरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, और भजमन गिरी भी वहीं खड़ा था। दीवान गिरी को खून से लथपथ देख कर परिवार वालों में हड़कंप मच गया।
इसी बाद सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने भजमन को हिरासत में ले लिया। स्वजन दिवान गिरी को गंभीर हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किच्छा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पंचनामा किया। दीवान गिरी की मौत पर स्वजनों में कोहराम मच गया है।
" "" "" "" "" "