नेशनल साइंस डे 2023 के उपलक्ष्य में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित जिला-स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में डीपीएस इंदिरापुरम हर बार की तरह इस बार भी विजयी हुआ। मंडल-स्तरीय प्रतियोगिता में डीपीएस इंदिरापुरम 85 मॉडलों में से चुने गए शीर्ष 15 मॉडलों में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया। साथ ही प्रतिष्ठित ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दोनों हासिल करते हुए टॉप 5 में जगह भी बनाई है।

कक्षा 9वीं की आरना त्यागी,अंतरा आर्य,मनजोत कौर और रौनक गुप्ता ने मोतियाबिंद पर एक विस्तृत मॉडल प्रस्तुत किया,जिसमें आंखों पर इसके प्रभाव, इसके विभिन्न प्रकार और इसके उपचारों पर प्रकाश डाला गया। इनोवेशन के समानंतर प्रदर्शन के दौरान,कक्षा 11ई के ध्रुव सिन्हा और पार्थ शर्मा ने आयन प्रॉपुलशन के सिद्दांत पर बने एक मिनिएचर आयोनिक इंजन को प्रदर्शित किया। इस दौरान डीपीएस इंदिरापुरम की विजेता टीमों के सभी छात्रों ने अद्भुत वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया। डीपीएस इंदिरापुरम की दोनों टीमों ने प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां वे शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने कहा कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मुझे अपने छात्रों पर बेहद गर्व है। सफलता न केवल छात्रों का समर्पण है बल्कि हमारे शिक्षकों का अथक प्रयास भी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *