मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सात आईएएस समेत 14 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। आईएएस बंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार रात को सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने यह आदेश किए। सचिव बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य की नई जिम्मेदारी दी गई है। मेहरबान बिष्ट से यह विभाग वापस लिया है। अपर सचिव आनन्द स्वरूप को निदेशक पंचायती राज जबकि अपर सचिव बंशीधर तिवारी को एमडीडीए उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

तिवारी से निदेशक पंचायती राज,एमडी जीएमवीएन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। दून की डीएम सोनिका से एमडीडीए का चार्ज वापस लिया है। वहीं, आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास हल्द्वानी बनाया है। दून के संयुक्त मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार को हटाकर मसूरी की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस आशीष भटगाई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बनाया है। निधि यादव से यह विभाग वापस लिया है। उन्हें समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है।

गोस्वामी जीएमवीएन के एमडी

विनोद गोस्वामी को जेएमवीएन का नया एमडी बनाया गया है । बीएल फिरमाल से निदेशक समाज कल्याण हटाया गया है। उन्हें पंतनगर विवि में मुख्य कार्मिक अधिकारी बनाया है। अरुणेंद्र चौहान से भी कार्मिक हटाया है। मोहन बर्निया से रेरा हटाकर सुंदर लाल सेमवाल को यह दिया गया है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *