सजायाफ्ता अपराधी विक्रम सैनी का वोट का अधिकार खत्म किया जाए-शमशेर मलिक

सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान का वोट का अधिकार खत्म होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं व नेताओ में बौखलाहट हो गयी है।
सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिलाधिकारी से मुलाकात की।ज्ञापन में पूर्व विधायक विक्रम सैनी का नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की गयी।इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने बताया कि सन 2013 में मुज़फ्फरनगर के कवाल गाँव में बवाल के आरोपी विक्रम सिंह सैनी पुत्र श्री होशयारा को माननीय न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध होने पर दो वर्ष के कारावास एवं एवम 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

विक्रम सिंह सैनी उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय सदस्य थे। उक्त आदेश का संज्ञान होने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता समाप्त की गयी है।

निर्वाचन आयोग के आर०पी० एक्ट की धारा 16 के अंतर्गत सजायाफ्ता अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किए जाने हेतु प्रावधानित किया गया है।

हमारा जिलाधिकारी से अनुरोध है कि निर्वाचन आयोग के आर०पी० एक्ट की धारा 16 में पारित प्राविधानों के अनुपालन में विक्रम सिंह सैनी का नाम मतदाता सूची से वंचित करने (कटवाने) का कष्ट करें।
सपा नेता शमशेर मलिक का कहना है कि सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान को सजा होने के बाद उनका वोट काट दिया है तो भाजपा नेता विक्रम सैनी का वोट भी काटा जाना चाहिए जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास कायम रहे।


इस दौरान मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष राशिद मलिक,रविकुमार, वसीम राणा,दीपक कुमार,सनव्वर खान,संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *