एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

प्रशांत त्यागी, देवबंद।‌

शिक्षक नगर स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर उनको याद कर श्रदासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रविवार को शिक्षक स्थित नगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज राणा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल श्रदाज॔लि अर्पित किए । इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गजराज राणा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपना सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने जिस अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद की परिकल्पना की थी, उसको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी पूरा कर रहे है। आज भारत सरकार व प्रदेश सरकार की हर योजना समाज के अंतिम पायदान पर बैठें व्यक्ति के लिए है। जिससे उनका जीवन संवर रहा है तथा एकात्मक मानववाद के प्रणेता, माँ भारती के महान सपूत, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति, प्रखर राष्ट्रवादी एवं हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना साकार हो रहा है।
इस दौरान बिजेंद्र गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री, दीपक त्यागी पूर्व सभासद, अजय बिरला, लचछीराम कश्यप पूर्व नगर उपाध्यक्ष व रवि चौधरी, संदीप त्यागी, सीताराम और मुनेश कुमार आनंद वर्मा, डा विकास सिंह, मिस्त्री बॉबी विकास गोयल आदि ने भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रदाजलि दी।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *