छात्रों और नागरिकों ने ली स्वच्छता मिशन की शपथ

प्रशांत त्यागी, देवबंद। (राजसत्ता पोस्ट )
नगर पालिका देवबंद और द दून वैली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया,

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। देवबंद के देवीकुंड मैदान पर आयोजित स्वच्छता मिशन संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आबकारी आयुक्त आईएएस सोंथिल पांडियान सी. ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर एक कदम स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आज एक मिशन बन चुका है। गांव गांव सफाई अभियान के माध्यम से देश के नागरिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सहारनपुर डीएम दिनेश चंद्र ने कहा सहारनपुर की सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा ही पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। आज देश में स्वच्छता अभियान एक मिशन बन गया है। कार्यक्रम को देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, सीडीओ संजीव कुमार और ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ो छात्र छात्रों के साथ अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए देवीकुंड मैदान स्वच्छता मिशन हेतु रैली भी निकाली। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट देवी दयाल शर्मा ने किया, इस मौके पर अंकुर वर्मा एसडीएम देवबंद, देवबंद सीओ अरविंद सिसोदिया, प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, सीमा शर्मा प्रधानाचार्य द दून वैली पब्लिक स्कूल, सभासद विपिन त्यागी, सभासद रविंदर चौधरी, सभासद अंकित राणा, सभासद अजय गांधी, सलीम कुरैशी, विवेक तयाल, विकास चौधरी, सुंदरलाल आदि रहे।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *