नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के सैफई गांव पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
◆ श्रद्धेय नेताजी हम सभी के लिए सम्मान एवं आदर के पात्र।
◆ नेताजी के जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति।
सैफई, इटावा:-20 अक्तूबर,2022
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा आज दोपहर बाद 3:00 बजे अखिलेश यादव के गांव सैफई में पहुंचकर श्रद्धेय स्व० मुलायम सिंह यादव जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सैफई के स्व० मुलायम सिंह यादव जी के परिवार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेताजी हम सभी के लिए सम्मान एवं आदर के पात्र थे। उनके जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वह एक प्रखर एवं तेजस्वी नेता थे। वह दबे, कुचले, किसानों और गरीबों की आवाज उठाने वाले तथा उनके हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले नेता थे। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से भी उनके प्रति असीम आदर भाव था। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें।
" "" "" "" "" "