देहरादून: UKSSSC Paper Leak Case यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तर के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर और मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है।
दोनों आरोपित थे बिजनौर निवासी केंद्रपाल के संपर्क में
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित बिजनौर निवासी केंद्रपाल के संपर्क में थे। उन्होंने धामपुर स्थित नकल केंद्र में अभ्यर्थियों को पहुंचाने का काम किया था। एसटीएफ ( STF ) आरोपितों से पूछताछ कर रही है और उनके संपर्कों को खंगाल रही है।
लगातार आरोपितों को किया जा रहा गिरफ्तार
पेपर लीक प्रकरण ( UKSSSC Paper Leak Case ) में एसटीएफ की ओर से लगातार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है। एसटीएफ अब तक 39 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ अब पूर्व में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपितों के संपर्क आने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी कर रही है।
एसटीएफ वर्तमान में कर रही है तीन मुकदमों में विवेचना
एसटीएफ (STF) के सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं। एसटीएफ वर्तमान में तीन मुकदमों में विवेचना कर रही है। इनमें अब तक कुल 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ आरोपितों के अन्य मुकदमों में भी नाम शामिल हैं।
आंबेडकर नगर निवासी सैय्यद सादिक मूसा चल रहा है फरार
इस मामले का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर निवासी सैय्यद सादिक मूसा फरार चल रहा है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। बताया जा रहा है कि वह अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल भाग गया है। एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद भी ली जा रही है।
" "" "" "" "" "