मुजफ्फरनगर आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को एस.डी. इण्टर कॉलेज में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने जा रहे छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षा को दे और अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के परीक्षा से पहले “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से छात्रो से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करेंगे।
इस उपलक्ष में दिनांक 20 जनवरी 2023 समय प्रातः 11 बजे से 1:30 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता एस.डी. इण्टर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैण्ड में आयोजित की जाएगी।
20 जनवरी को “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिग
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयो के 9वी से 12वी कक्षाओं के 600 से अधिक संख्या में प्रतिभागियो के द्वारा प्रतिभाग लिया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आगामी 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने जा रहे छात्र-छात्राओं के परिजनों से संवाद किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल व एम. एल. सी. वन्दना वर्मा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री विनीत कात्यायन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छात्र-छात्राओ को बोर्ड की परीक्षा हेतु प्रेरित करना है तथा “परीक्षा पे चर्चा” के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 2018 से छात्र-छात्राओं से संवाद करते है। उन्होने बताया कि आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्रो को पुरस्कृत किया जाएगा तथा 10 सर्वश्रेष्ठ, 25 श्रेष्ठ पेंटिंग को प्रमाण पत्र दिये जाएगा।
कार्यक्रम के सह संयोजक नितिन मलिक ने बताया कि जनपद में यह कार्यक्रम बहुत भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा तथा इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया और इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यक्रम के सह संयोजक रेणु गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे।


इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, एस.डी. इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य सोहनपाल, रोटरी क्लब विराट अध्यक्ष पवन गोयल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज गर्ग, अध्यापक अरविन्द कुमार, एसडी इण्टर कॉलेज राजबर सिंह, डीएवी इण्टर कॉलेज प्रवीण सैनी, जीआई कॉलेज अनिल कुमार, दीपचन्द ग्रीन चैम्बर सुनील कुमार, मदनमोहन मालवीय इण्टर कॉलेज अनिल सैनी, एस.डी. इण्टर कॉलेज सतेश्वर, नरेन्द्र जयंत आदि उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *