प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनजीओ प्रकोष्ठ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगा। इस संबंध में एनजीओ प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक में सहयोगात्मक भूमिका बढ़ाने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। आप समाज का आइना हैं। समाज में कोई भी घटना घटती है तो सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एनजीओ सहयोगात्मक रूप से अपनी भूमिका को अदा करता है। इस नाते आप सब का दायित्व बहुत ही ज्यादा है। भाजपा के सेवा पखवाड़ा को प्रदेश प्रांत सहित जिलों में कैसे कार्यक्रम संपन्न हो इसकी चिंता स्थानीय स्तर पर संपर्क कर सहयोग और संपर्क संवाद कर समाज में सहयोगात्मक भूमिका अदा करें।
भाजपा प्रदेश संयोजक ने क्या कहा : भाजपा के प्रदेश संयोजक संदीप शाही ने कहा कि हम सब मिलकर कार्य को कुशलतापूर्वक संपादित करेंगे। प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो हम से अपेक्षा की है उस पर पूरे खरे उतरेंगे। सह संयोजक रजनीकांत ने कहा कि सेवा समर्पण पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मोदी व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, जल ही जीवन है जल की मूल्य को जन जन तक जागरूकता पैदा करेंगे। वोकल फॉर लोकल वस्तुओं को बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। दिव्यांगों की रजिस्ट्रेशन सूची बनाकर कृत्रिम अंग उपकरण दिव्यांगों को उपलब्ध करवाने के लिए कैंप लगवा कर सहयोग करेंगे।
प्रधानमंत्री को भेजेंगे आभार पत्र : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन को मनाने के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात जन जन पहुचाने का कार्य भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ करेगा। विविधता में एकता दक्षिण भारती उत्तर भारती का आपस में स्वागत स्नेह मिलन अभिनंदन कार्यक्रम भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब, शोषित, वंचित, किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से शुभकामना पत्र, कार्ड आदि भी भेजवाया जाएगा।इस समय भारत की तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। भारत का मान सम्मान विश्व में निरंतर बढ़ रहा है। प्रबुद्ध जन बुद्धिजीवी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
पौधारोपण अभियान चलेगा : कोविड टीकाकरण केंद्रों पर सहयोगात्मक भूमिका अदा करना, 2025 टीवी मुक्त राष्ट्र के संकल्प को जन जागरूकता के द्वारा ग्रसित व्यक्ति को अस्पताल सहित उसे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांधी जयंती पर खादी जागरूकता, स्वदेशी अपनाने की पहल, स्वदेशी स्वालंबन सादगी स्वच्छता के बारे में अभियान चलाया जाएगा।स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग अधिकतम करने का आग्रह भी किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी : इस अवसर पर प्रांत की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर संपूर्ण प्रांत के लिए उपलब्ध कराया गया। प्रांत में जो एनजीओ समाज हित में कार्य कर रहे हैं दिव्यांग जनों की एक सूची बनाकर उपलब्ध कराएं नागरिकों से अपेक्षा की गई है। जो दिव्यांगजन हो उनको 9415970989 हेल्पलाइन के माध्यम से सहयोग दिलवाने में कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री भाजपा संदीप साही, संजय कश्यप, नीतू चौधरी, सुनील जैन, विपिन पाठक आदि उपस्थित रहे।
राजरूपपुर मंडल की बैठक में तैयारी : सेवा पखवाड़ा की तैयारी के लिए प्रयागराज, महानगर के राजरूपपुर मंडल की भी बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कौशिकी सिंह ने की। इस दौरान सभी ने अपने विचार साझा किए।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ल ने कहा कार्यकर्ता सक्रियता बढ़ाएं। बैठक में रमेश पासी, रवि केसरवानी, पार्षद मिथिलेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पारस, महामंत्री रंजन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "