हरिद्वार: प्रदेश में यूकेएसएसएससी पेपर लीक, भर्ती घोटाला, पटवारी और जेई-एई पेपर लीक मामला उत्तराखंड सरकार के गले की फांस बनी हुई है. हालांकि इन मामलों में लगातार गिरफ्तारी हो रही है. वहीं, पटवारी और JE/AE पेपर लीक मामले में जांच टीम को जिस आरोपी की तलाश थी, वो पूरी हो गई. मामले में पूर्व भाजपा नेता और पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजय धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है.

परीक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के नारसन से एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी के अनुसार संजय धारीवाल अपने गिरोह के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल और जेई/एई भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए और ब्लैंक चेक लिए थे.

वहीं, मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी संजय धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए सरेंडर का प्रयास कर रहा था. साथ ही लगातार एसआईटी की आंखों में धूल झोंक रहा था. बताया जा रहा कि एसआई टीम ने संजय धारीवाल को मुखबिर की सूचना पर नारसन से गिरफ्तार किया है.

आरोपी संजय धारीवाल की निशानदेही पर एसआईटी टीम ने अभ्यर्थियों को नकल केंद्रों और परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रयुक्त वाहन (HR 75 5692) को आरोपी के मोहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद किया है. साथ ही अभियुक्त के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से 4 लाख 25 हजार रुपये और दो ब्लैंक चेक बरामद किए हैं. एसआईटी को मिली इस बड़ी सफलता के बाद गढ़वाल आईजी ने टीम को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *