सरसंघचालक मोहन भागवत मोहन सरसावा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल

देवबंद।

सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को सहारनपुर के सरसावा में आयोजित श्री कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देश भर के साधु-संतों ने भी भाग लिया। धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर संघचालक मोहन भागवत भगवत गीता ने पूरे विश्व को एक ऐसा रास्ता दिखाने का काम किया है जिस पर चलकर कोई भी मानव प्राणी अपने हर दुख का निवारण कर सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा संपूर्ण विश्व जगत के लिए हमेशा कल्याणकारी रहे हैं। जिसके चलते ही आज संपूर्ण विश्व सनातन धर्म से प्रभावित हो रहा है, अमेरिका, इंग्लैंड और ज्यादातर विश्व के देशों में भगवान श्री कृष्ण के‌ करोड़ों भक्त है, जिससे विश्व के अंदर सनातन धर्म मजबूती की ओर बढ़ रहा है।
बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हैं। सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
करीब दो घंटे रुकने के बाद उन्होंने सहारनपुर के पंत विहार स्थित श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में भी शिरकत की।

इस महोत्सव के बाद सरसंघचालक दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें पांच सीओ, 16 इंस्पेक्टर, 50 कांस्टेबल, 80 होमगार्ड, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है।

 

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *