देवबंद। संवाददाता
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार संघ के जिला प्रचारक रविंन जी और प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल की प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष अरविंद सिंघल ने कहा आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को जीवन में एक बड़ा लक्ष्य लेकर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम के लिए प्रेरित किया संघ के जिला प्रचारक रविन जी ने सभी बच्चों को देश समाज और राष्ट्र के कार्य के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा के साथ संस्कार जोड़ते हुए आशीर्वाद दिया।
प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की।
वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित कार्यक्रम में सुनीता,सरिता, निर्जेश,वीना,शुशील कुमार,नीना ,भारती वर्मा, कमल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "