यूपी के बांदा से एक शराबी बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हआ है. दरअसल, यह बंदर लोगों से शराब की बोतल छीनकर भाग जाता है. फिर उसे पी भी जाता है. बाद में वह जमकर उत्पात मचाता है. बंदर की इस हरकत से मटौंध थाना क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं.
लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर इस शराब पीने वाले बंदर को पकड़ने की मांग की है. DFO संजय अग्रवाल ने टीम बनाकर बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह बंदर आसपास के घरों में घुसकर सामान भी लेकर भाग जाता है. अगर कोई उसका पीछा करता है तो वह उसे काट देता है.
24 मार्च को जब इस बंदर ने एक शख्स से शराब की बोतल को छीना तो वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखा कि बंदर ने पहले बोतल का ढक्कन खोला. फिर गटागट शराब को पी गया.
सोशल मीडिया पर शराबी बंदर का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ है .DFO संजय अग्रवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने बंदर को पकड़ने के आदेश दिए हैं. जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके बाद बंदर को दूर कहीं जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
" "" "" "" "" "