अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर।आज दिनांक 11:03 2023 को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज शहर के सौजन्य से महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वी जयंती के शुभ अवसर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर का वार्षिकोत्सव जिला आर्य समाज शहर में मनाया गया जिसमें प्रातः 8:30 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मंत्रोच्चारण दब थला गुरुकुल की बालिकाओं द्वारा किया गया जिसमें मुख्य यजमान पूर्व मंत्री योगराज सिंह वह पूर्व विधायक प्रदीप बालियान रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर वरिष्ठ भाजपा नेता रहे।
ध्वजारोहण 2:00 बजे विशिष्ट अतिथि विधायक पंकज मलिक रहे एवं त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी भजन भजन गायिका सुदेश आर्य पंडित वीरेंद्र रत्नम रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर समर पुंडीर ने महर्षि दयानंद जी पर एक सुंदर कविता भी सुनाई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य आनंद पाल आर्य जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान करण सिंह मंत्री अनूप राठी , दीपक त्यागी,ठाकुर श्री समर सिंह पुंडीर जी, गजेंद्र राणा ,प्रदीप मलिक ,मंजू आर्य ,संगीता आर्य आदि बड़ी संख्या में आर्य जन मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "