मुज़फ़्फ़रनगर।रविवार 15 अक्टूबर
19 वे एशियन गेम्स में पदक विजेता जनपद की बेटी किरण बालियान का अपने पेतृक गांव पुरबालियान में एशियाड खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार आगमन पर शानदार स्वागत कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के द्वारा आयोजित किया गया,
जनपद और देश का नाम रोशन करने बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक बुढ़ाना विधानसभा से पूर्व विधायक उमेश मलिक , क्षेत्रीय त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी के द्वारा पुरस्कृत किया गया,इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
इस दौरान क्षेत्रीय त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी ने भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
किरण बालियान गुजरात राष्ट्रीय खेलों में 17.14 मीटर के साथ विश्व चैंपियन भी बनी थी.
बता दे किरण बालियान ने शॉट पुट 17.92 मीटर गेम में कांस्य पदक जीता था, दरअसल, यह पदक इसलिए भी अहम हो जाता है. क्योंकि 72 साल बाद भारत को यह मेडल मिला है.
महिलाओं के शॉट पुट में भारत का आखिरी पदक पहले एशियाड 1951 नई दिल्ली में बारबरा वेबस्टर ने कांस्य पदक जीता था।