अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफ़ेयर एसो.

पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. व भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भारतीय किसान संघ (सिफ़ा) के साथ मिलकर 05 से 07 फरवरी 2024 तक आंध्रा भवन, नई दिल्ली में किसान सम्मेलन आयोजित किया।इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, बिहार,तेलांगना,आंध्रप्रदेश ,कर्नाटक,महाराष्ट्र, गुजरात,हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों से सैकडो किसान नेताओं ने भाग लिया।


तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुनाथ दादा पाटिल (शेतकरी संगठन) सिफ़ा अध्यक्ष ने की। सम्मेलन में फार्मर्स एजेंडा 2024 पर चर्चा कर आगे का एजेंडा तय किया गया। इसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से कृषि भवन, नई दिल्ली में वार्ता कर किसानो की समस्याओं से अवगत कराया।
किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने,फसल बीमा योजना में किसान को ईकाई बनाने,फसल के आधार पर विकास बोर्ड बनाने,खाद के बोरे पर बार कोड बनाने, खाद्य तेलों के आयात पर ड्यूटी बढ़ाने, रसायनिक खाद के साथ टैगिंग न करने,गेहूं,चावल,चीनी,कपास के निर्यात से प्रतिबंध हटाने, किसान क्रेडिट कार्ड पर सालाना मूलधन नही केवल ब्याज जमा किए जाने व खेती के प्रयोग में आने वाले सभी उत्पाद,मशीनरी,ट्रेक्टर,पशु आहार से जीएसटी समाप्त किए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता की।
माननीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन विषयो पर गंभीरता के साथ विचार कर समाधान किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। कृषि मंत्री जी ने सभी राज्यों के किसान प्रतिनिधियों के साथ एक वृहद चर्चा करने का भी आश्वाशन दिया।
किसान प्रतिनिधिमंडल में रघुनाथ दादा पाटिल (महाराष्ट्र), अशोक बालियान, धर्मेन्द्र मलिक (उत्तर प्रदेश), दलजीत कौर रंधावा (पंजाब), लीलाधर राजपूत (मध्य प्रदेश),सोम शेखर राव (तेलांगना),विपिन पटेल (गुजरात), वीरेन्द्र रॉय (बिहार), जसबीर सिंह भाटी,मनोज (हरियाणा) शामिल रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *