मुजफ्फरनगर आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ बूथ नं0 138 पर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा के निवास स्थान पर उपस्थित रहकर सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ मोदी जी की मन की बात को सुना।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, गौरव चौधरी, पूर्व जिला मंत्री सुशील त्यागी, ओमसिंह, सुनील मित्तल, मण्डल अध्यक्ष संजय चौधरी, कपिल पाल, रक्षित नामदेव, अमित वत्स, योगेश वाल्मीकि, पदम सिंह तोमर, ऋषभदेव शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि कल दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंति सभी निकायो, वार्डो एवं बूथो पर मनाई जाएगी इस अवसर पर सभी बूथो पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र का व्याख्यान करेंगे। सभी अपने-अपने क्षेत्रो में रहकर सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फॉर यूनिटी एवं चिकित्सालयो में जाकर फलो का वितरण करेंगे।
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती के कार्यक्रमों के बाद सभी चुनाव प्रभारी निकाय की बैठक करेंगे, बैठक में निकाय चुनाव से संबधित चुनाव लडने इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि अपने-अपने वार्डो में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्यों (पन्ना प्रमुख) को साथ मतदाता सूची में नाम बढ़ाने लिए मतदाता सूची एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियो के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क कर उस घर के सभी मतदाताओ के नाम पढकर यह सुनिश्चित करे किसी का नाम छुटा तो नहीं है, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका फार्म भरवाकर नाम सूची में दर्ज करवाने का कार्य करें ।
31 अक्टूबर 2022 से जनपद की सभी निकायो में मतदाता पुनःनिरिक्षण अभियान शुरू हो रहा है जिसके अन्तगर्त दिनांक 1 नवंबर से 4 नवंबर तक नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में आनलाईन नाम दर्ज कराने के लिए वेबसाईट (http://sec.up.nic.in) पर आवेदन करें। आनलाईन मतदाता बनने के लिए आवेदन के साथ आयु प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण पत्र और फोटो भी अपलोड करनी होगी। 31 अक्टूबर 2022 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद छुटे हुए मतदाता 1 से 7 नवंबर तक मतदाता बनेंगे एवं मतदाता फार्म भरकर जमा कराये

उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *