नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी को मारने की साजिश मामले में एक पूरक आरोप पत्र (Supplementary Charge Sheet) दायर किया है। NIA ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकवादियों द्वारा साजिश से जुड़े मामले में एक आरोपी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के संगतपुरा मोहल्ला के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ ​​गग्गू इस मामले में पांचवा आरोपी है। पिछले साल 8 अक्टूबर को मामले की जांच संभालने के बाद पंजाब की एक विशेष अदालत में NIA द्वारा पांचवा आरोपित बनाया गया था।

ओरोपी निज्जर पर 10 लाख का इनाम घोषित

इस मामले में जांच एजेंसी ने 4 जुलाई को चार व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। NIA ने KTF के कनाडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर, उनके करीबी अर्शदीप सिंह उर्फ ​​प्रभा, कमलजीत शर्मा और राम सिंह उर्फ ​​सोना के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच एजेंसी ने 22 जुलाई को आरोपी निज्जर से जुड़ी जानकारी देने पर 10 लाख इनाम देने की घोषणा की थी।

साजिश के पीछे निज्जर और अर्शदीप का मुख्य हाथ

जानकारी के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ कि इस साजिश के पीछे मुख्य हाथ आरोपी निज्जर और अर्शदीप का है और इन दोनों के द्वारा ही साजिश रची गई थी। दोनों कनाडा में रहते हैं। जांच में पता चाल कि पंजाब में शांति भंग करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए ऐसी साजिश रची गई थी। NIA के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवादी गिरोह के सदस्यों ने अर्शदीप के निर्देश पर आरोपी गगनदीप द्वारा आपूर्ति किए गए हथियारों से पुजारी पर हमला किया।’ बता दें कि पिछले साल 31 जनवरी को जालंधर में पुजारी कमलदीप शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *